विद्या बालन ने पहली फिल्म के लिए 6 महीने तक दिया ऑडिशन, हिम्मत हार जातीं तो ऐश्वर्या या रानी की होती ये फिल्म

पहली फिल्म मिलना किसी जैकपॉट से कम नहीं होता. ऐसा ही इस एक्ट्रेस को भी महसूस हुआ होगा लेकिन ये फिल्म इन्हें इतनी आसानी से नहीं मिली. इस एक रोल के लिए इन्होंने 6 महीने तक ऑडिशन दिया था.

Hindi