माधुरी नहीं इस सुपरस्टार की पत्नी के प्यार में दीवाने थे संजय दत्त! मां के सामने कर दिया था प्रपोज
संजय दत्त तीन शादी कर चुके हैं. सबसे पहले उन्होंने ऋचा शर्मा को पत्नी बनाया और इससे उन्होंने एक बेटी त्रिशाला दत्त हुई. 1996 में ऋचा का बीमारी के चलते निधन हो गया. इसके दो साल बाद एक्टर ने रिया पिल्लई से शादी की और यह रिश्ता 2008 तक चला.
Hindi