क्यों घिस जाते हैं दांत, क्या घिसे हुए दांत हो सकते हैं ठीक, क्या हैं इसके लिए घरेलू नुस्खे

Ghise hue dant ka ilaj: खराब ओरल हेल्थ के कारण दांतों की समस्याएं होना आम है, जिनमें से एक आम समस्या है दांतों का घिसना. घिसे हुए दांत न सिर्फ देखने में खराब लगते हैं, बल्कि खाने-पीने में भी बाधा डाल सकते हैं, ऐसे में अगर आप अपनी ओरल हेल्थ को बेहतर रखना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए इन घरेलू उपायों को जरूर अपनाएं.

Hindi