कोर्ट में फेल हुईं केमिस्ट्री प्रोफेसर ममता पाठक की दलीलें, दिए ऐसे तर्क जज साहब भी देखते रह गए
पति की हत्या के मामले में दोषी ठहराई गई पूर्व केमिस्ट्री प्रोफेसर ममता पाठक ने खुद अपनी पैरवी की, लेकिन हाई कोर्ट ने उम्रकैद की सजा बरकरार रखी. उनका तर्क और आत्मविश्वास सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.
Hindi