अगस्त से एसटी महामंडल को डीजल पर अतिरिक्त छूट, सालाना 11.8 करोड़ की होगी बचत

एसटी महामंडल रोजाना औसतन 10.77 लाख लीटर डीजल की खपत करता है. नई छूट के चलते प्रतिदिन करीब 3.23 लाख रुपये, यानी सालाना 11.80 करोड़ रुपये की सीधी बचत संभव होगी.

Hindi