सिक्किम में बारिश का कहर, NH-10 जलमग्न, उफान पर तीस्ता, जानें हिमाचल और उत्तराखंड में कैसे हालात
हिमाचल में अब तक कुल 170 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं, जिनमें से 94 लोगों की मौत बारिश से जुड़े हादसों – भूस्खलन, मकान ढहने और अचानक बाढ़ जैसी घटनाओं में हुई है, जबकि 76 लोगों की जान सड़क दुर्घटनाओं में गई है, जिनमें अधिकतर घटनाएं फिसलन, मलबा गिरने और दृश्यता कम होने के कारण हुईं.
Hindi