गजब है! BJP नेता ने MLC के लेटरहेड से किया फर्जीवाड़ा, नकली सिग्नेचर कर फंड से 3.60 करोड़ उड़ाने की कोशिश

जांच में सामने आया कि यह लेटर बीड़ में प्रशांत लांडे नाम के व्यक्ति द्वारा पहुंचाया गया था. लांडे को यह दस्तावेज निलेश वाघमोडे ने दिया था. वाघमोडे को यह सचिन बांकर के माध्यम से मिला था. इन तीनों के नाम एफआईआर में दर्ज किए गए हैं.

Hindi