अपने कुक के साथ मालदीव पहुंचीं फराह खान, फैन्स बोले नया स्टार है दिलीप
दिलीप के साथ फराह के व्लॉग 2024 में एक अनऑफीशियल सीरीज के तौर पर शुरू हुए थे. वहां वे मशहूर हस्तियों के घरों में खाना बनाते थे और मजेदार बातचीत करते थे. अब उन्होंने ट्रैवल सीरीज शुरू की है.
Hindi