अनिरुद्धाचार्य को खुशबू पाटनी ने कहा राष्ट्रविरोधी, 'मुंह मारना' बयान पर भड़की एक्स आर्मी मेजर, वीडियो वायरल
खुशबू पटानी, जो एक फिटनेस कोच और प्रभावशाली व्यक्त्तित्व हैं, वीडियो में आध्यात्मिक गुरु की विवादास्पद टिप्पणियों की आलोचना की. वह कहती सुनाई दे रही हैं, "'मुंह मार के आती हैं?' अगर वह मेरे सामने होते तो मैं उन्हें 'मुंह मारना' का मतलब समझा देती.
Hindi