अनक्लेम्ड डिविडेंड लेना अब होगा आसान, सरकार ने शुरू किया 'सक्षम निवेशक' कैंपेन
Unclaimed Dividend Claim Process: अगर कोई निवेशक समय पर डिविडेंड का दावा नहीं करता है तो वह पैसा IEPFA को ट्रांसफर कर दिया जाता है. फिर उसे वापस पाने की प्रक्रिया और लंबी हो जाती है. सरकार चाहती है कि लोग समय पर जरूरी कार्रवाई करें और उनका डिविडेंड बिना किसी रुकावट के मिल सके.
Hindi