गौतम बुद्ध के अवशेष 127 साल बाद भारत लाए गए, नीलामी रुकवा कर लाई मोदी सरकार
भारत सरकार गौतम बुद्ध के अवशेषों की नीलामी रुकवा कर भारत लाई है. इन अवशेषों को विलियम क्लॉक्सटन पेप्पे नाम का एक अंग्रेज अधिकारी अपने साथ लेकर ब्रिटेन चला गया था. इस साल इनकी हांगकांग में नीलामी होने वाली थी.
Hindi