इजरायल से जंग के बाद ईरान में बढ़ी सोने की मांग, दुनिया के उलट रिकॉर्ड खरीदारी की वजह क्या है?

ईरान में सोने के आभूषण की मांग साल दर साल के हिसाब से 12 प्रतिशत बढ़ गई है जबकि इसी दौरान में दुनिया भर में आभूषणों की मांग में 14 प्रतिशत की गिरावट आई.

Hindi