कोर्ट रूम लाइव: शांत हो सुनती रहीं प्रज्ञा, कुलकर्णी ने जोड़े हाथ... जाते चेहरों पे सवाल, आते चेहरों पे सुकून
फैसला सुनने के बाद साध्वी प्रज्ञा, कर्नल पुरोहित और अन्य के चेहरे पर एक सुकून-सा था. सुकून 17 साल से लगे आरोपों के धब्बे के खत्म हो जाने का. सुकून अदालत से बाइज्जत बरी होने का. सुकून इस बात का कि वे बेदाग होकर बाहर निकलने वाले हैं
Hindi