पाकिस्तान में 70 साल पुराना अहमदिया समुदाय का इबादत स्थल किया गया ध्वस्त
अहमदिया इबादत स्थल को ध्वस्त करने की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बगल के कब्रिस्तान में भी प्रवेश किया और दो कब्रों के पत्थर तोड़ दिए जिन पर शिलालेख थे. अहमदिया समुदाय खुद को मुसलमान मानता है लेकिन 1974 में पाकिस्तान की संसद ने इस समुदाय को गैर-मुस्लिम घोषित कर दिया था.
Hindi