खराब रोल... कह कर अमिषा पटेल ने किया इनकार, तो करीना ने किया एक्सेप्ट, कहलाई कल्ट क्लासिक
फिल्म चमेली में लीड रोल के लिए मेकर्स ने करीना से पहले फिल्म कहो ना प्यार है के बाद नेशनल क्रश बन चुकीं अमीषा पटेल को अप्रोच किया था. लेकिन किसी कारण से अमीषा ने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया और फिर करीना को ये रोल ऑफर हुआ.
Hindi