बिहार में वोटर लिस्ट ड्राफ्ट आया, संसद में बढ़ा संग्राम, जानें स्पीकर से क्यों मिले राहुल-प्रियंका?

मॉनसून सत्र की शुरुआत 21 जुलाई को हुई थी और शुक्रवार को सदन की कार्यवाही का 10वां दिन है. सदन में इस दौरान केवल दो दिन, मंगलवार और बुधवार को प्रश्नकाल निर्बाध तरीके से पूरा चला. शुक्रवार को भी कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसद एसआईआर के मुद्दे पर नारेबाजी करने लगे.

Hindi