दुनिया का सबसे बूढ़ा बच्चा! 30 साल तक फ्रीजर में रखा था भ्रूण... फिर बच्चे ने लिया जन्म

लिंडा आरचर्ड आर्चर्ड ने अपने पति के साथ 1994 में चार भ्रूण बनाए थे. इनमें से एक उनकी बेटी है जो आज 30 साल की हो गई है. इसके अलावा तीन बाकी भ्रूण को उन्होंने स्टोरेज में छोड़ दिया.

Hindi