गाजा में भूख से मरते बच्चे! नवजातों की आंतें दूध मांगती हैं, लेकिन चना-चारा खिलाने की मजबूरी

Gaza Ground Reality: गाजा उजड़ रहा है, मौत की पहली कतार में ये दुधमुंहे बच्चे हैं जिनकी जुबान को दूध लगे हफ्ते गुजरते चले जा रहे हैं. मौत हर घर पर दस्तक दे रही है, हर दूसरा घर अपने बच्चों को अपने हाथ से दफना रहा है.

Hindi