ब्रिटेन जाएं, पाउंड कमाएं, कई जॉब्स के लिए हर साल मिलेंगे 1800 वर्क वीजा
ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। ब्रिटेन में लाखों भारतीय काम कर रहे हैं और अब उनके लिए यहां पर नौकरियों की भरमार होने वाली है। भारत और ब्रिटेन के बीच ‘फ्री ट्रेड एग्रीमेंट’ (एफटीए) हुआ है, जिसका सबसे ज्यादा फायदा भारतीय प्रोफेशनल्स को मिलने वाला है। एफटीए के बाद भारतीय प्रोफेशनल्स ब्रिटेन के 35 सेक्टर्स में दो साल तक काम कर सकते हैं। ये उन लोगों के लिए गुड न्यूज है, जो ब्रिटेन में जाकर जॉब करना चाहते हैं। ब्रिटेन में जॉब के ढेरों अवसर हैं और अब इसका फायदा भारतीय भी उठा सकते हैं।
इस समझौते के बाद भारतीय शेफ, योगा एक्सपर्ट्स और म्यूजिशन को ब्रिटेन में सालाना 1800 वीजा दिए जाएंगे। यानी अगर आप इनमें से किसी भी एक प्रोफेशन में हैं, तो फिर आपकी बल्ले-बल्ले हो गई है। अब आपको ब्रिटेन जाकर पाउंड कमाने का गोल्डन चांस मिलने वाला है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि भारतीय नर्सों, अकाउंटेंट और अन्य प्रोफेशनल्स की क्वालिफिकेशन को ब्रिटेन में मान्यता देने की भी तैयारी हो रही है। अगर ऐसा होता है, तो उन्हें कई तरह के लाइसेंसिंग एग्जाम नहीं देने होंगे।
काम करना होगा आसान
सरकार ने एक बयान में कहा कि सर्विस सेक्टर को समझौते के बाद सबसे ज्यादा फायदा मिलने वाला है। इसने कहा, ‘ये समझौता आईटी और आईटी वाली सर्विस, फाइनेंशियल और लीगल सर्विस, प्रोफेशनल्स और एजुकेशनल सर्विस और डिजिटल ट्रेड के क्षेत्र में बाजार तक पहुंच मुहैया कराता है।’
बयान में आगे कहा गया, ‘भारतीय प्रोफेशनल्स, जिनमें ब्रिटेन में सभी सर्विस सेक्टर में काम करने के लिए कंपनियों द्वारा भेजे गए प्रोफेशनल्स, आर्किटेक्ट, इंजीनियर, शेफ, योग इंस्ट्रक्टर और म्यूजिशियन जैसे कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले प्रोफेशनल्स शामिल हैं जिन्हें अब आसान वीजा प्रोसेस और अच्छे एंट्री कैटेगरी का फायदा मिलेगा, जिससे ब्रिटेन में काम करना आसान हो जाएगा।’
ब्रिटेन और भारत के बीच लंबे समय से लोगों का आदान-प्रदान रहा है, लेकिन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के बाद एक नया आयाम खुल जाएगा। इसका फायदा ना सिर्फ आर्थिक रूप से होगा, बल्कि भारतीय वर्कर्स के लिए भी ब्रिटेन में जॉब के नए रास्ते खुलेंगे। अगर आप भी ब्रिटेन में जॉब करना चाहते हैं, तो फिर ये आपके लिए गोल्डन चांस है।
The post ब्रिटेन जाएं, पाउंड कमाएं, कई जॉब्स के लिए हर साल मिलेंगे 1800 वर्क वीजा appeared first on World's first weekly chronicle of development news.
News