लुटेरी दुल्हन चलाती थी गैंग, आठ पतियों से 'लूटे' लाखों, कुछ इस तरह चढ़ी पुलिस के हत्थे
पुलिस की जांच में पता चला है कि समीरा फातिमा (लुटेरी दुल्हन) अपने अलग-अलग पतियों से पैसे ऐंठने के लिए एक गिरोह के साथ मिलकर काम कर रही थी. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी समीरा शिक्षित है और पेशे से शिक्षिका है.
Hindi