7 की उम्र में बनी एक्टर और 19 में स्टार, कहलाई ट्रेजेडी क्वीन, 38 में छोड़ी दुनिया- पढ़ें इस अदाकारा के 5 शेर

मीना कुमारी ने जब मोहब्बत में नाकामी और जिंदगी में तन्हाई देखी तो उन्होंने अपने जज्बातों को कागज़ पर उतारना शुरू किया. नाज के नाम से शायरी लिखने वाली मीना कुमारी ने उन एहसासों को लफ़्ज़ों में पिरोया जिन्हें अक्सर लोग छिपा लेते हैं.

Hindi