Weather Update: Rajasthan में टूटा बारिश का रिकॉर्ड, 70 साल पहले बरसा था इतना पानी | Rain
Weather Update: राजस्थान में लगातार भारी बारिश जारी है... जुलाई में बारिश ने पिछले 70 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है... मौसम विभाग के मुताबिक सिर्फ जुलाई महीने में राज्य में 285 मिलीमीटर बारिश हुई... ये औसत बारिश से 77 फ़ीसदी ज्यादा है... इससे पहले 1956 में जुलाई महीने राज्य में 308 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी... उस साल हुई बारिश अब तक की जुलाई महीने की सबसे ज्यादा बारिश थी... राजस्थान के मौसम को लेकर जानकारी देते हुए विभाग ने बताया कि जयपुर में अभी 25 डिग्री सेल्सियस तापमान बना हुआ है
Videos