बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण में लगे BLO का पारिश्रमिक हुआ डबल

ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि ERO और AERO को भी पहली बार मेहनताना मिलेगा. बताया जा रहा है कि ERO और AERO को 30 हजार और 25 हजार रुपये दिए जाएंगे.

Hindi