हिमाचल प्रदेश का स्‍वर्ग देखना है तो चले आइए शोघी, मंद‍िर, नेचर और वॉटर फॉल का है खूबसूरत संगम

Places to visit at shoghi: भारत के उत्तरी भाग में हिमाचल प्रदेश बसा है. ये सिर्फ एक राज्य नहीं है, बल्कि प्रकृति, संस्कृति और आध्यात्म का मेल है. बर्फ से ढकी पहाड़ियां, बहती नदियाँ, हरे-भरे जंगल और शांत वातावरण. यह सब मिलकर हिमाचल को एक पर्यटन नगरी भी बनाता हैं.

Hindi