नाले पर लगा लोहे का जाल भी नहीं छोड़ रहे चोर... सीसीटीवी में कैद हुई गाजियाबाद की ये वारदात

गायिजाबाद के थाना वेव सिटी के लाल कुंआ इलाके का मामला है. यहां पर एक रिक्‍शा चालक सहित तीन चोर नाले के ऊपर रखे लोहे के जाल को उठाकर ले गए. वारदात को तड़के अंजाम दिया गया. पास ही लगे सीसीटीवी में यह पूरा मामला कैद हो गया.

Hindi