9वीं में पढ़ने वाली बेटी के साथ मिलकर कारोबारी पति का मर्डर, कटे कान से खुला राज
मां-बेटी ने शुरुआत में कारोबारी की हत्या के पीछे डकैती के दौरान प्रेशर अटैक को कारण बताया था. लेकिन कारोबारी के कटे कान को देखकर उनके भाई को शक गहराया. जिसके बाद पूरे मामले का चौंकाने वाला राज खुला.
Hindi