आंध्र प्रदेश के खदान में बड़ा हादसा, ओडिशा के 6 मजदूरों की मौत, 10 घायल; CM ने दिए जांच के आदेश

Andhra Pradesh Mine Accident: आंध्रप्रदेश के बापटला में रविवार को बल्‍लीकुरवा स्थित सत्‍यकृष्‍ण ग्रेनाइट खदान में चट्टान का एक बड़ा हिस्‍सा ढह गया. इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और दस अन्य मजूदर गंभीर रूप से घायल हो गए.

Hindi