एक होने की चर्चा के बीच फिर साथ दिखे चाचा-भतीजे, इस खास मौके पर जुटी पूरी पवार फैमिली

बीते कुछ दिनों से NCP के दोनों धड़ों के करीब आने की चर्चाएं चल रही हैं. अब एक पारिवारिक समारोह में दोनों धड़ों के नेता अपने-अपने परिवार के साथ शामिल हुए. जिससे यह चर्चा फिर होने लगी कि क्या ठाकरे ब्रदर्स की तरह ही पवार परिवार भी एक होगी.

Hindi