Maharashtra News: Ratnagiri में बीच सड़क पर पलटा गैस टैंकर... मच गया हड़कंप | Breaking News
रत्नागिरी के निवळी इलाके में गणपती रोड पर गैस टैंकर पलट गया। हालांकि घटना में किसी तरह की गैस लीक का खतरा नहीं है और सड़क पर यातायात भी सामान्य रूप से जारी है. यह पिछले दो महीनों में जिले में गैस टैंकर पलटने की तीसरी घटना है. हादसे में घायल टैंकर चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के सभी उपाय किए गए हैं.
Videos