राहुल गांधी की पदयात्रा से पहले कांग्रेस के लिए कितना बड़ा झटका है कद्दावर दलित नेता का इस्‍तीफा?

अशोक राम के इस्‍तीफे से कांग्रेस का संपर्क एक कद्दावर राजनीतिक परिवार से टूट गया. भले अशोक राम की बिरादरी से ही आने वाले राजेश राम के हाथ में बिहार प्रदेश की कमान सौंप दी गई हो, लेकिन चुनाव से पहले अशोक राम का जाना कांग्रेस को खलेगा.

Hindi