नेटफ्लिक्स पर अगस्त में देखें ये टॉप 5 शो, चालाक जादूगरनी की होगी वापसी तो पोतियों का बदला लेगी दादी

साल 2025 के आठवें महीने अगस्त ने दस्तक दे दी है. अब त्योहारों का सिलसिला शुरू होने जा रहा है. इसके साथ ही ओटीटी पर भी कॉन्टेंट की अतरंगी दुनिया खुलने जा रही है. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी अगस्त में ढेरों नई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने जा रही है.

Hindi