Prayagraj Flood News: सैकड़ों घर डूबे, राहत शिविर में 17000 से ज्यादा लोग | Varanasi | UP Flood News
Prayagraj Flood News: प्रयागराज में गंगा और यमुना दोनों नदियों में उफान की वजह से बाढ़ लगातार बढ़ रही है. गंगा नदी से सटे इलाकों में पड़ताल के बाद एनडीटीवी की टीम ने यमुना के किनारे बाढ़ के हालात का जायजा लिया. यमुना किनारे स्थित मीरापुर में श्मशान घाट समेत आसपास के घरों में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है. स्थानीय पार्षद साहिल अरोड़ा ने बताया कि अधिकतर घरों से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को राहत शिविरों में शिफ्ट कर दिया गया है. प्रशासन की तरफ से शिविरों में खाने पीने के साथ साथ मेडिकल की सुविधा मुहैया कराई गई है. #Prayagraj #Mirapur #YamunaRiver #FloodDisaster #DroneShots #FloodedHomes #UttarPradesh #BreakingNews
Videos