अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आएगा तूफान, इस राइटर की बिक चुकी 32 करोड़ किताबें, 6 नॉवेल पर बनेंगी फिल्में, शो
विश्व प्रसिद्ध ब्रिटिश लेखक जेफ्री आर्चर की कहानियां अब भारतीय सिनेमा के परदे पर जीवंत होने वाली हैं. भारत की प्रमुख कंटेंट निर्माण कंपनी अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने आर्चर की छह मशहूर किताबों के स्क्रीन एडप्टेशन के अधिकार हासिल किए हैं.
Hindi