सदन में CISF पर राज्‍य सभा में संग्राम, रिजिजू-खरगे में भारी बहस, नड्डा का भी 'ट्यूशन ऑफर'

राज्‍यसभा में आज संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और खरगे सदन में मिलिट्री लगाने के मुद्दे पर आमने-सामने आ गए. यही नहीं कार्यवाही बाधित करने को लेकर नेता सदन जगत प्रकाश नड्डा भी विपक्ष पर बुरी तरह भड़क गए.

Hindi