बाढ़ में डूबे गांव, बयानबाज़ी में उलझे यूपी के मंत्री: संजय निषाद बोले 'गंगा मैया पैर धुलने आई हैं'
यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद कल कानपुर देहात जिले के दौरे पर थे. बाढ़ प्रभावित लोगों से उन्होंने कहा कि ये आप सबका सौभाग्य हैं कि मां गंगा इस बार गंगा पुत्रों के पास आई हैं.
Hindi