Toll Tax | 15 अगस्त से टोल टैक्स के लिए बनेगा Annual Pass | Nitin Gadkari | Shorts
Toll Tax News: रोज़ हाईवे पर गाड़ी दौड़ाने वालों के लिए अच्छी खबर है. 15 अगस्त 2025 से देशभर में फास्टैग का एनुअल पास शुरू हो रहा है। अब न तो बार-बार टोल प्लाजा पर रुकने की टेंशन होगी, न ही हर बार फास्टैग रीचार्ज करने का झंझट। एक बार पास लिया और पूरे साल हाईवे पर बेफिक्र सफर कर सकेंगे. आखिर ये एनुअल पास क्या है और इससे टोल पर आपका खर्च कैसे कम होगा. फास्टैग एनुअल पास? एक खास प्रीपेड पास है, जो 200 ट्रिप या एक साल तक चलेगा। इस पास के साथ आपकी गाड़ी टोल बूथ पर बिना रुके निकल जाएगी, और कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा। यानी टोल टैक्स की चिंता को अलविदा कहें!
Videos