Uttarakhand Cloud Burst: उत्तराखंड में बादल फटा, खीर गंगा ने शहर को चीर दिया, खौफनाक VIDEO
Uttarakhand Cloud Burst: उत्तराखंड में बादल फटा, खीर गंगा ने शहर को चीर दिया, खौफनाक VIDEO उत्तरकाशी में बादल फटने से बड़ी तबाही सामने आई है. यहां धराली खीर गाढ़ में जलस्तर बढ़ने से धराली मार्केट क्षेत्र में ये नुकसान हुआ है. आर्मी, पुलिस और Sdrf टीम को भटवाड़ी रवाना किया गया है. धराली गांव के ऊपर बादल फटने से धराली मार्केट के साथ पूरा गांव चपेट में आया है. इसमें 50 से 60 लोगों के लापता होने की सूचना है.
Videos