स्मृति शेष: भारतीय कॉमिक्स के जनक 'प्राण,' जिनके गढ़े किरदार 'चाचा चौधरी' और 'साबू' बेमिसाल

प्राण के योगदान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचाना गया. 'वर्ल्ड एन्साइक्लोपीडिया ऑफ कॉमिक्स' के संपादक मौरिस हॉर्न ने उन्हें 'भारत का वॉल्ट डिज़्नी' कहा. 2001 में उन्हें पहले कॉमिक्स कन्वेंशन में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला.

Hindi