कलयुगी बेटा! 25 लाख के मुआवजे के लिए जिंदा पिता को बताया मरा, वीडियो देख घर लौटा बुजुर्ग
पुलिस के अनुसार लालचंद का आरोप है कि बेटे राजेंद्र देव महाराज ने उसको जान से मारना चाहता है, इसलिए वह पिछले 9 महीने से घर से गायब था. अब बेटा कह रहा है कि यह पिता को तलाशने का तरीका था.
Hindi