खिरो गार्ड, बड़कोट से धराली तक... 190 सालों में उत्तरकाशी के गांवों ने कैसे झेली तबाही? 10 बड़ी आपदाएं
3-6 अगस्त, 2012 को उसरी गंगा और भगीरथी नदी में बाढ़ आने से 35 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 2300 से ज्यादा परिवार प्रभावित हुए थे. इसमें फंसे 162 यात्रियों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया था. एक महीने तक गंगोत्री हाईवे बंद रहा था.
Hindi