उत्तरकाशी में खीरगंगा नदी का तबाही वाली पुराना है इतिहास, पढ़ें पहले कब आई थी ऐसी तबाही
धराली और आसपास के गांवों में पहले भी तबाही मचाती रही है खीरगंगा नदी. बीते कुछ वर्षों में कई बार इस नदी ने रौद्र रूप दिखाते हुए चेतावनी भी दी थी. लेकिन मंगलवार को जो कुछ हुआ उसके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं था.
Hindi