संगीतकार मिथुन ने बताया सोशल मीडिया के दौर में किस तरह पड़ा फिल्मों के संगीत पर असर

फिल्म सैयारा में कई संगीतकार हैं, पर मिथुन एक ऐसे संगीतकार हैं जिन्होंने मोहित सूरी की फिल्मों में हिट संगीत दिया है. एनडीटीवी से बात करते हुए उन्होंने बतौर संगीतकार संगीत बनने में आज़ादी की बात कही, जो कि उनके निर्देशक मोहित सूरी और निर्माता यशराज फिल्म्स ने उन्हें दी.

Hindi