धराली में बादल फटने के बाद केरल के 28 पर्यटकों का ग्रुप लापता, 11 सैनिकों का भी अता-पता नहीं

अधिकारियों ने बताया कि इस वक्त गंगोत्री धाम में लगभग 400 यात्री हैं, जो सुरक्षित हैं. फंसे लोगों को निकालने के लिए भारतीय सेना ने एमआई-17 औैर चिनूक हेलीकॉप्टर तैयार रखे हैं जो मौसम साफ होते ही उड़ान भरेंगे.

Hindi