धर्मेंद्र की नातिन की खूबसूरती और सादगी ने जीत लिया हर दिल, खूबसूरती में ईशा देओल से जरा भी नहीं कम
बॉलीवुड के लीजेंड धर्मेंद्र जितना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, उतनी ही दिलचस्पी उनके परिवार को लेकर भी लोगों में रहती है. अक्सर अपनी पुरानी यादें, वर्कआउट रूटीन और फैमिली की झलकियां शेयर करने वाले धर्मेंद्र के फॉलोअर्स उनके परिवार के हर मेंबर को जानने में इंटरेस्ट रखते हैं.
Hindi