“प्राइवेट पार्ट पर मारा”: आयरलैंड में 6 साल की भारतीय मूल की बच्ची के साथ बेरहमी, नहीं रुक रहे नस्लीय हमले
Ireland Racial Attack on Indians: बच्ची के मां ने कहा कि उन्हें भारतीय होने पर गर्व है, लेकिन वह आयरिश नागरिक बनकर भी खुश हैं. "यह मेरा दूसरा देश है. मैं आयरिश नागरिक बनकर बहुत खुश हूं, लेकिन अब मुझे लगता है कि मैं यहां की नहीं हूं."
Hindi