प्यासा में गुरु दत्त दिलीप कुमार को कास्ट करना चाहते थे, एक्टर को बाद में हुआ था अफसोस

बुधवार यानी 6 अगस्त को फिल्म का प्रीमियर में प्यासा दिखायी गई, लेकिन उससे पहले हुई चर्चा गुरु दत्त और उनकी फिल्मों पर, जहां गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने गुरु दत्त से जुड़े कई किस्से बयान किए, जिनमें से एक किस्सा प्यासा से जुड़ा था.

Hindi