एक दो नहीं पूरी आठ वजहें हैं कूली को सुपरहिट होने की, 5वीं पढ़कर कहेंगे- अब टूट जाएंगे सारे रिकॉर्ड

लोकेश कनगराज के निर्देशन और सुपरस्टार रजनीकांत के पावर पैक्ड पर्फोर्मंस से सजी इस फिल्म के ट्रेलर ने फिलहाल आते ही दर्शकों और फैन्स में जबरदस्त उत्सुकता जगा दी है. साथ ही नागार्जुन, आमिर खान, सत्यराज, उपेंद्र और सौबिन शाहिर के साथ श्रुति हसन ने एक्साइटमेंट को आसमान की ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है.

Hindi