भारत रूस से तेल न खरीदे तो दुनिया का निकलेगा तेल, समझिए कीमतों में क्यों लगेगी आग?
रूस हर दिन लगभग 95 लाख बैरल तेल का प्रोडक्शन करता है. इस प्रोडक्शन से विश्व में कच्चे तेल की 10% डिमांड पूरी होती है. भारत के रूस से तेल खरीदने में डिमांड और सप्लाई वाला समीकरण काम करता है.
Hindi