धराली में तबाही का मंजर, हर्षिल का हेलीपैड बना विशाल झील! आर्मी बेसकैंप का नामो निशान तक नहीं

बादल फटने से धराली गांव के साथ ही हर्षिल में सेना के कैंप में भी भारी तबाही हुई है. सैलाब अपने साथ सेना के वाहन और पूरे कैंप को बहा ले गया. इस आपदा से कैंप को कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

Hindi