सैयारा की आंधी में बॉक्स ऑफिस पर सूनामी बनकर आई ये फिल्म, 78 लाख ओपनिंग, अब भारत में 14 दिन और कमाई 47.55 करोड़
हम बात कर रहे हैं 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म सु फ्रॉम सो की, जिसका बजट केवल 2 करोड़ का है. वहीं वर्ल्डवाइड कमाई 57.5 करोड़ तक पहुंच गई है. जबकि भारत में कलेक्शन 47.53 करोड़ तक पहुंचा है.
Hindi